Congress झेल रही है भयंकर पैसों की किल्लत, नहीं है अब Tea-breakfast के लिए भी पैसे ! | वनइंडिया हिंदी

2019-10-12 20

Nothing is going well in Congress away from power at the Center. After the ongoing deadlock between the party leaders, it is now reported that the economic condition of the party is also not right. This is why the party has given its office bearers to rein in the expenditure.

पार्टी नेताओं के बीच जारी गतिरोध के बाद अब खबर आई है कि पार्टी की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं हैकेंद्र की सत्ता से दूर कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी नेताओं के बीच जारी गतिरोध के बाद अब खबर आई है कि पार्टी की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. यही कारण है कि पार्टी ने अपने पदाधिकारियों को खर्च पर लगाम कसने की नसीहत दे डाली है.

Videos similaires